12 मई, 2025 Fact Recorder
ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तीनों सेनाओं ने खोले पाकिस्तान के राज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी। यह प्रधानमंत्री का इस ऑपरेशन के बाद पहला सार्वजनिक संबोधन होगा।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की नापाक हरकत का करारा जवाब
7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर निर्णायक कार्रवाई की। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 400 से ज्यादा ड्रोन भारत की ओर दागे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक मार गिराया। इसके बाद भारत ने एक और तीखी जवाबी कार्रवाई की।
कराची सैन्य अड्डा भी बना निशाना
सोमवार को तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी साझा की। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने कराची के सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया और पाकिस्तान की ओर से छोड़ी गई चीन निर्मित पीएल-15 मिसाइल को मार गिराया गया।
आतंकी ढांचे पर सीधा प्रहार
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि इस बार फिर पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का खुला समर्थन किया। उन्होंने साफ किया कि भारत की कार्रवाई पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवादियों और उनके संरचनात्मक समर्थन पर केंद्रित थी।
सीजफायर समझौते के बाद तनाव
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर समझौता हुआ था, लेकिन उससे पहले 7 मई की कार्रवाई और उसके बाद की घटनाएं सीमा पर तनाव बढ़ाने वाली रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में इस पूरे घटनाक्रम पर स्पष्ट रुख और आगे की रणनीति की झलक मिल सकती है।