03 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: चंबा और डलहौज़ी नगर परिषदों के वार्ड परिसीमन के अंतिम आदेश जारी
चंबा – नगर परिषद चंबा और डलहौज़ी के वार्डों के अंतिम परिसीमन आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये आदेश उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल द्वारा हिमाचल प्रदेश नगर पालिका चुनाव नियम, 2015 के अंतर्गत जारी किए गए हैं।
इससे पहले, राज्य चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुपालन में दोनों नगर परिषदों के वार्डों के सीमांकन का प्रारूप 2 जून को जारी किया गया था। इस पर नगर परिषद चंबा से 6 और डलहौज़ी से 5 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। सभी आपत्तियों पर सुनवाई के उपरांत 16 जून को संबंधित अधिसूचना जारी की गई। इसके बाद 23 जून तक अपील करने की समयावधि तय की गई थी, लेकिन इस अवधि में कोई भी अपील दाखिल नहीं की गई।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चंबा और डलहौज़ी नगर परिषदों के लिए अंतिम परिसीमन आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के तहत अब दोनों नगर परिषदों के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड की सीमाएं विधिवत रूप से परिभाषित हो गई हैं।
संपर्क के लिए जानकारी:
वार्ड परिसीमन से संबंधित अधिक जानकारी के इच्छुक नागरिक अपने संबंधित उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) या नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी (ईओ) के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।