18 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Health Desk : रात में भूख लगने पर क्या खाएं? ये 3 हेल्दी चीजें दूर करेंगी मिडनाइट क्रेविंग, नींद भी होगी बेहतर बहुत से लोगों को रात का खाना खाने के बाद भी देर रात कुछ न कुछ खाने की इच्छा होती है। कभी-कभी तो आधी रात को भूख के मारे नींद टूट जाती है। ये आदत न केवल नींद को प्रभावित करती है, बल्कि वजन बढ़ाने और पाचन खराब करने का कारण भी बन सकती है। अक्सर लोग ऐसे समय में चिप्स, मिठाई या जंक फूड खा लेते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है। अगर आपको भी रात में भूख सताती है, तो आप कुछ हेल्दी विकल्पों को ट्राई कर सकते हैं। ये न केवल आपकी भूख शांत करेंगे, बल्कि अच्छी नींद लाने में भी मदद करेंगे। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से 3 फूड्स हैं जो मिडनाइट स्नैकिंग के लिए सबसे बेहतर हैं:
1. गुनगुना दूध
रात में एक गिलास गुनगुना दूध पीना बेहद फायदेमंद होता है। दूध में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है, जो नींद लाने वाले हार्मोन मेलाटोनिन और सेरोटोनिन के निर्माण में मदद करता है। साथ ही यह प्रोटीन और कैल्शियम का अच्छा स्रोत है, जो मांसपेशियों को पोषण देता है और भूख को कंट्रोल करता है।
➡️ कितना पिएं: 150-200 मि.ली. गुनगुना दूध
2. बादाम और अखरोट
नट्स जैसे बादाम और अखरोट हल्के, लेकिन पोषक तत्वों से भरपूर स्नैक्स हैं। इनमें हेल्दी फैट, फाइबर और प्रोटीन होता है, जो भूख को शांत करता है और रात भर पेट भरा महसूस करवाता है। खासतौर पर बादाम में मैग्नीशियम होता है, जो तनाव कम कर नींद को बेहतर बनाता है।
➡️ कितना खाएं: 5-6 बादाम या 2-3 अखरोट
3. केला
केला पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन B6 का अच्छा स्रोत है, जो मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और नींद को बढ़ावा देता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक फाइबर और शुगर देर रात की भूख को शांत करते हैं और ब्लड शुगर को स्थिर बनाए रखते हैं।
➡️ कैसे खाएं: एक छोटा या मध्यम आकार का केला, चाहें तो दूध के साथ मिलाकर भी ले सकते हैं।
📝 नोट: यह जानकारी सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से दी गई है और किसी मेडिकल सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी नई डायट को अपनाने से पहले डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट से परामर्श जरूर लें।