16 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में होगा शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन, 3-4 जुलाई को जुटेंगे देशभर के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि आगामी 3 और 4 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन का आयोजन स्थल अब तय हो गया है। यह सम्मेलन गुरुग्राम यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित किया जाएगा। पहले यह आयोजन गुरुग्राम के किसी अन्य स्थान पर प्रस्तावित था, लेकिन बेहतर व्यवस्थागत सुविधाओं और उपयुक्त अवसंरचना को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम यूनिवर्सिटी को अंतिम रूप से स्थल के रूप में चयनित किया गया है।
इस सम्मेलन की तैयारियों की अगुवाई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण स्वयं कर रहे हैं। सम्मेलन को भव्य और प्रभावशाली बनाने के लिए लोकसभा सचिवालय, हरियाणा विधानसभा सचिवालय, शहरी स्थानीय निकाय विभाग और गुरुग्राम जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय और समीक्षा की जा रही है।
सम्मेलन में देशभर से शहरी स्थानीय निकायों से जुड़े जनप्रतिनिधि, नीति निर्माता, शहरी विकास के विशेषज्ञ, प्रशासक और शहरी शासन से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह आयोजन शहरी शासन व्यवस्था को सुदृढ़ और समकालीन चुनौतियों के अनुरूप ढालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा है कि यह सम्मेलन हरियाणा विधानसभा के लिए गौरव का विषय है। उनका विश्वास है कि इस आयोजन से शहरी प्रशासन के क्षेत्र में ठोस और व्यावहारिक समाधान सामने आएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए वे स्वयं तैयारियों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने हरियाणा विधानसभा सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, और अन्य संबद्ध विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इससे पहले 5 जून को गुरुग्राम में भी एक अहम बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की बारीकियों पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम के प्रत्येक पहलू की ज़िम्मेदारी नोडल अधिकारियों को सौंपी जा रही है, ताकि आयोजन में किसी भी तरह की कमी न रह जाए।
श्री हरविन्द्र कल्याण ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने हरियाणा विधानसभा को इस राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी का अवसर दिया।