भूकंप जैसे 13 झटके, 10 धमाकों से दहला कीव: रूस ने कौन सी मिसाइलें दागीं

04 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

International Desk: अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति रुकते ही रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बड़ा और खतरनाक हमला कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन की सेना ने कीव पर हर 6 सेकेंड पर एक मिसाइल दागी, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। अब तक 10 से ज्यादा मिसाइलें दागे जाने की पुष्टि हुई है, जिनके चलते कीव में भूकंप जैसे 13 झटके महसूस किए गए। इन हमलों में कम से कम 19 लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने इस हमले के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। यह हमला उस वक्त हुआ जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। कीव इंडिपेंडेंट के पत्रकारों ने दावा किया कि हमले के बाद इलाके की हवा जहरीली हो गई, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यूक्रेनी अधिकारी फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि रूस ने किस तरह के हथियारों का प्रयोग किया।

बताया जा रहा है कि कीव पर इस तरह का इतना बड़ा हमला पहली बार हुआ है। रसिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रूस ने यूक्रेन को दबाव में लाने के लिए यह आक्रामक कदम उठाया है। हमले के बाद शहर में कई जगह आग की भयानक लपटें देखी गईं और प्रशासन ने लोगों को दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की सलाह दी है।

रूस के इस हमले के पीछे कीव के प्रति अचानक बढ़ी आक्रामकता के दो प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। पहला, यूक्रेन के दावे के अनुसार अब तक वह रूस के करीब 10 लाख सैनिकों को हानि पहुँचा चुका है और सिर्फ पिछले 24 घंटे में ही 1,000 रूसी सैनिक हताहत हुए हैं। इसके अलावा यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 420 प्लेन और 340 हेलिकॉप्टर मार गिराए हैं। दूसरा कारण यह है कि रूस अब इस जंग को और ज्यादा लंबा खींचना नहीं चाहता, और अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सैन्य मदद में कटौती किए जाने के चलते रूस इसे अपने लिए एक रणनीतिक अवसर के रूप में देख रहा है।