04 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: ईरान और इजराइल के बीच हालिया टकराव के बाद ईरानियों में राष्ट्रभक्ति का जोश चरम पर है, लेकिन एक सरकारी सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। जून 2025 में ईरानी सरकारी ब्रॉडकास्टिंग एजेंसी IRIB द्वारा कराए गए सर्वे में 32 शहरों के 4,943 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 77% लोगों ने माना कि इजराइली हमले के जवाब में ईरान की मिसाइल और ड्रोन स्ट्राइक से उन्हें गर्व महसूस हुआ। 80% लोगों ने ईरानी सेना को मजबूत बताया और 57.4% ने भविष्य में इजराइल के खिलाफ जंग में हिस्सा लेने की इच्छा जताई। हालांकि सर्वे में यह भी खुलासा हुआ कि जंग या हथियारों से ज्यादा डर लोगों को व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स से है। 68.2% लोगों ने इन्हें पश्चिमी ताकतों और इजराइल की खुफिया एजेंसियों का जासूसी टूल बताया।