Jalandhar Fruit seller brothers beaten up in busy Jyoti Chowk | Jalandhar | Jyoti Chowk | Umash | Punjab | Jalandhar Police | जालंधर के व्यस्त चौक में फ्रूट सेलर भाइयों से मारपीट: माल खराब निकला तो की दी थी शिकायत, इसी पर गुस्साए आरोपियों ने पीटा – Jalandhar News

पंजाब के जालंधर में देर रात शहर के सबसे प्रमुख भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) दो भाइयों के साथ कुछ हमलावरों ने मारपीट कर दी। साथ ही आरोपियों ने उक्त दोनों भाइयों की रेहड़ी पर पड़े सारे फल तहस नहस कर दिए। इसे लेकर थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस को देर र

.

पीड़ित बोला- फल विक्रेता को फ्रूट खराब आने की शिकायत की थी

भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) के पास ही रहने वाले उमेश ने बताया कि वह अपनी रेहड़ी पर लगाने के लिए फ्रूट का सारा सामान मकसूदा मंडी से लेकर आते हैं। मंडी से जिस फ्रूट विक्रेता से इस बार फल आए, वह खराब निकल गए थे। इस बारे में फ्रूट विक्रेता को शिकायत की गई थी और मामले में इसे वापस कर सही फ्रूट देने को कहा गया था। क्योंकि गलत माल बेचने से ग्राहक खराब होता है।

सारे घटनाक्रम की जानकारी देता हुआ उमेश।

सारे घटनाक्रम की जानकारी देता हुआ उमेश।

उमेश बोला- गुस्साए आरोपियों ने फल बिखेर दिए

उमेश ने कहा- जब फ्रूट खराब निकलने की बात बताई गई तो उक्त फ्रूट विक्रेता गुस्से से तिलमिला उठा और उनकी रेहड़ी पर आ धमका। जिसके बाद आरोपियों ने उमेश और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट। साथ आरोपियों ने दोनों भाइयों के रहेड़ी पर पड़ा सारा फ्रूट बिखेर दिया। वारदात के बाद जब आरोपी वहां से फरार हुए तो मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।