19 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Lifestyle Desk:भारत के 6 शांत और भीड़-भाड़ से दूर हिल स्टेशन, जहां मिलेगा सुकून और ठंडी हवा का साथ
गर्मियों में ठंडी और शांत जगह की तलाश हो तो शिमला-मनाली जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों के बजाय इन छिपे हुए हिल स्टेशनों की ओर रुख करें:
पब्बर वैली (हिमाचल)
शिमला से दूर स्थित यह घाटी सेब के बागानों, पारंपरिक गांवों और शांत नजारों से भरी है। ट्रेकिंग और नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट।
प्रशर झील (हिमाचल)
2730 मीटर की ऊंचाई पर बसी यह झील अपने रहस्यमय तैरते टापू और नीले पानी के लिए मशहूर है। यहां भीड़ नहीं, बस शांति है।
गुशैणी, तीर्थन वैली (हिमाचल)
ट्राउट फिशिंग और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के पास बसे इस गांव में सुकून और होमस्टे एक्सपीरियंस मिलेगा।
तीर्थन वैली (हिमाचल)
अभी भी टूरिज्म की भीड़ से दूर ये वैली ट्रेकिंग, रिवर क्रॉसिंग और कैम्पिंग के लिए शानदार है।
चियोग (हिमाचल)
शिमला के पास स्थित यह छोटा गांव घने जंगलों और सेब के बागानों से घिरा है। यहां की सुबह बेहद सुकूनभरी होती है।
चैल (हिमाचल)
देवदार के जंगलों और दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट ग्राउंड के लिए फेमस चैल गर्मियों में घूमने के लिए परफेक्ट और शांत जगह है।
इन जगहों पर न भीड़ है, न शोर… बस कुदरत का सुकून और ताज़गी।