02 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk: हाउसफुल 5’ ने अक्षय कुमार की 5 साल की सूखी पारी खत्म की, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार किए 200 करोड़, वर्ल्डवाइड पहुंची 300 करोड़ के पार
मुंबई: अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 26वें दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। जहां एक तरफ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर अक्षय के करियर में नई जान फूंक दी है।
धीमी शुरुआत के बाद भी मारी ज़बरदस्त वापसी
6 जून 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ और कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी की ब्रांड वैल्यू के चलते फिल्म ने टिकट खिड़की पर जबरदस्त पकड़ बना ली। फिल्म को बनाने में करीब 240 करोड़ का बजट लगा था, जो अब मेकर्स ने पूरी तरह वसूल कर लिया है।
साजिद नाडियाडवाला का रिएक्शन
‘हाउसफुल 5’ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म की सफलता पर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, “हंसी से लेकर प्यार तक, स्क्रीन से लेकर दिलों तक… आपने इस सफर को कभी न भूलने वाला बना दिया। हम दिल से आभारी हैं!” इसके साथ ही शेयर किए गए पोस्टर पर ‘300 करोड़ वर्ल्डवाइड क्लब’ लिखा नजर आया।
अक्षय कुमार की 5 साल में पहली 300 करोड़ वाली फिल्म
‘हाउसफुल 5’ ने अक्षय कुमार के लिए वो कर दिखाया है जो उनकी पिछली 14 फिल्में नहीं कर पाईं। साल 2019 में रिलीज़ हुई ‘गुड न्यूज’ के बाद यह उनकी पहली फिल्म है जिसने 300 करोड़ क्लब में एंट्री की है। इसके बाद से अक्षय की लगातार कई फिल्में जैसे ‘बच्चन पांडे’, ‘राम सेतु’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘सेल्फी’, ‘स्काई फोर्स’ आदि बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
लगातार हिट फिल्मों की तलाश में थे अक्षय
2023 और 2024 में अक्षय की कई फिल्में आईं, लेकिन इनमें से अधिकतर फ्लॉप या एवरेज रहीं। ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘OMG 2’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हल्का प्रदर्शन कर पाईं। ऐसे में ‘हाउसफुल 5’ की सफलता उनके लिए एक बड़ी राहत और वापसी का संकेत है।
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
रिलीज़ के 26वें दिन फिल्म ने 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जो इस बात का प्रमाण है कि फिल्म अब भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। कॉमेडी, मल्टी-स्टार कास्ट और एंटरटेनमेंट के फुल डोज के कारण फिल्म को फैन्स का प्यार लगातार मिल रहा है।