30 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ की बैठक में मंदिरों के अतिक्रमण नोटिस पर चर्चा, प्रशासन से सहयोग की मांग 29 जून 2025 को शाम 4:30 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 37-C, चंडीगढ़ में हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें शहर के सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
श्री सूरी जी ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के पालन के बिना नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को अतिक्रमण के नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन मंदिरों को नोटिस भेजे गए हैं, उनमें कई प्राचीन मंदिर हैं, कुछ महाभारत कालीन और कुछ चंडीगढ़ की स्थापना से पहले के हैं। अतः इन सभी मामलों की सावधानीपूर्वक समीक्षा आवश्यक है।
हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष श्री बीपी अरोड़ा ने कहा कि न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए मंदिरों/धार्मिक संस्थानों के प्रबंधन पक्ष को सुनने और केस-दर-केस जांच करने के बाद महासभा को भी मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह सभी मंदिरों का प्रतिनिधि निकाय है।
पिछले दिनों चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण सूद, हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष श्री बीपी अरोड़ा, और महासचिव श्री कमलेश चंद्र सूरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल को नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों को जारी नोटिस की जानकारी दी और अधिकारियों से आगे कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया।
महामहिम राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वे मंदिरों और धार्मिक स्थलों के हित में उचित कदम उठाएंगे।
बैठक में पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण सूद भी उपस्थित रहे और उन्होंने महासभा को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
श्री अरोड़ा और श्री सूरी ने सभी उन मंदिरों से अनुरोध किया जिनको नोटिस मिले हैं, वे अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर 30 जून को दोपहर 3 बजे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चंडीगढ़ के सिक्स फ्लोर कार्यालय में जाकर जमा करें।
महासभा ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिरों को दस्तावेज जमा करने के लिए दी गई समय सीमा बढ़ाकर 15 दिन कर दी जाए, क्योंकि वर्तमान में यह अवधि बहुत कम है।
बैठक में महासभा के सदस्य बीपी अरोड़ा, कमलेश चंद्र सूरी, रमेश मल्होत्रा, वाई के सरना, लक्ष्मी नारायण सिंगला, राम धन अग्रवाल, रतनलाल, पदम चंद राय, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, देस राज बंसल और अजय कौशिक (प्रेस सचिव) सहित अन्य उपस्थित थे।