fazilka mandi mustard crop bumper arrival price | फाजिल्का मंडी में सरसों की बंपर आवक: 5 हजार क्विंटल पहुंची, भाव 6000 रुपए तक पहुंचा; किसानों ने एमएसपी की मांग की – Fazilka News

फाजिल्का में सरसों की सफाई करते कर्मचारी

फाजिल्का की अनाज मंडी में सरसों की फसल की आवक शुरू हो गई है l किसान सरसों की फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं l जहां पर प्राइवेट स्तर पर उसे खरीदा जा रहा है l बताया जा रहा है कि अब तक अधिक से अधिक 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की फसल खरी

.

गांव बोदीवाला पीथा से करीब 30 क्विंटल सरसों की फसल लेकर फाजिल्का की अनाज मंडी में पहुंचे किसान राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी फसल प्राइवेट स्तर पर खरीदी गई है l जिसका भाव अधिक से अधिक 5755 रुपए लगा, लेकिन जैसे-जैसे मांग बढ़ती जा रही है वैसे भाव भी बढ़ते जा रहे हैं l फिलहाल उनके द्वारा सरकार से इस प्रति गुहार लगाते हुए इस पर एमएसपी देने की मांग की जा रही है l

मंडी में सरसों की फसल लेकर पहुंचे किसान

मंडी में सरसों की फसल लेकर पहुंचे किसान

व्यापारी कर रहे हैं सरसों की खरीद

उधर, अनाज मंडी के सुपरवाइजर राजकुमार ने बताया कि फाजिल्का की अनाज मंडी में अब तक करीब 5 हजार क्विंटल सरसों की फसल आ चुकी है l जो पहले 5600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी l जिसके बाद जैसे-जैसे मांग बढ़ती गई l अब इसका भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है l उन्होंने बताया कि कुछ व्यापारी है जो फाजिल्का की अनाज मंडी में आकर सरसों की फसल खरीद रहे हैं l