Drug smugglers firing on Jalandhar Rural Police, one death update, SSP Harvinder Singh Virk | जालंधर में नशा तस्करों और पुलिस में मुठभेड़: गोली लगने से तस्कर की मौत, 2 गिरफ्तार; हेरोइन-हथियार बरामद; गिरफ्तारी की लिए गई थी टीम – Jalandhar News

नशा तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। एक तस्कर की गोली लगने से मौत।

जालंधर में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो, गोली लगने से तस्कर की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने सौ ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, तीन कार

.

मृतक की पहचान गुरप्रीत गोपी के रूप में हुई है। जबकि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लवप्रीत लभा और रोहित के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पुलिस पड़ताल में जुटी है। अब इनके सारे नेटवर्क की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने सूचना के अधार पर बनाई रणनीति

जालंधर के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहियाशाहकोट के इलाके में तीन लोग नशा तस्करी के काम में लगे हुए हैं। ये लोग हेरोइन सप्लाई करते हैं और लूट की वारदातों में भी शामिल हैं। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ने का प्लान बनाया गया। सीआईए जालंधर समेत टीमें भेजी गईं।

दोपहर के बाद इन्हें काबू करने की कोशिश की गई। इस दौरान गोपी ने 30 बोर के पिस्तौल से पुलिस पर फायर किया। पुलिसकर्मी मनदीप ने नीचे बैठकर अपनी जान बचाई और सेल्फ डिफेंस में जवाबी हमला किया। इस दौरान गोली गोपी के पेट में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को दबोच लिया, जबकि घायल गोपी को काबू कर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपियों का है आपराधिक रिकार्ड

पुलिस ने बताया कि अभी तक मामले की प्रारंभिक जांच जारी है। गुरप्रीत गोपी पर 6 केस दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपियों पर दो-दो केस दर्ज हैं। यह लोग कब से इस क्षेत्र में सक्रिय थे, इसकी पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा यह हेरोइन कहां से मंगवाते थे। किस गिरोह से इनके लिंक है, सब चीजों की पड़ताल की जा रही है।