17 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Health Desk: भारत में बीते एक महीने से कोविड-19 मामलों में वृद्धि हो रही थी, लेकिन अब एक्टिव केस में गिरावट देखी जा रही है।
15 जून को 7383 एक्टिव केस थे,
16 जून को घटकर 7264 हुए,
17 जून को और कम होकर 6836 रह गए।
बीते 24 घंटे में 428 मामलों में कमी आई और सिर्फ एक मौ*त हुई, जो महाराष्ट्र की 44 वर्षीय महिला की थी। इस साल अब तक कुल 109 मौ*तें हो चुकी हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है लेकिन वायरस पूरी तरह गया नहीं है।
लोगों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर (मास्क, हाथों की सफाई, भीड़ से बचाव) और इम्युनिटी बढ़ाने वाले उपायों का पालन जारी रखना चाहिए, ताकि भविष्य की लहरों से बचा जा सके।
डॉक्टर्स का मानना है कि सावधानी से ही संक्रमण को रोका जा सकता है, क्योंकि कोरोना के असर कई बार महीनों तक रह सकते हैं।