20 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: आपात स्थिति से निपटने को तैयार हो रहा चंडीगढ़, 1600 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को मिलेगी विशेष ट्रेनिंग आपदा और आपातकालीन हालात से निपटने की दिशा में चंडीगढ़ प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। प्रशासन जल्द ही 1600 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को छह दिन की विशेष प्रशिक्षण देने जा रहा है। यह ट्रेनिंग सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (MGIPA) में चार चरणों में दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया करेंगे।
6000 में से 1600 वॉलंटियर शॉर्टलिस्ट
भारत-पाक तनाव के बीच मई में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा वॉलंटियर्स की अपील पर टैगोर थिएटर में 6000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि इनमें से कई लोग बाद में प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो पाए — कुछ शहर से बाहर निकले, कुछ की उम्र ज्यादा थी और कई ने एक हफ्ते की ट्रेनिंग लेने में असमर्थता जताई। डीसी कार्यालय ने सभी रजिस्ट्रेशनकर्ताओं से संपर्क कर रुचि पूछी, जिसके बाद 1600 लोगों को ट्रेनिंग के लिए चुना गया।
जानिए क्या होगी ट्रेनिंग में खास
MGIPA के विशेषज्ञों द्वारा तैयार इस प्रशिक्षण में वॉलंटियर्स को आपदा प्रबंधन के कई अहम पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। ट्रेनिंग में शामिल हैं:
आपदा जोखिम की पहचान और प्रबंधन
सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन
युद्ध या प्राकृतिक आपदा के समय सुरक्षित निकासी
प्राथमिक चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक फर्स्ट एड
भीड़ नियंत्रण और जनहानि प्रबंधन
आश्रय प्रबंधन, राहत वितरण और संसाधन आवंटन
अग्नि सुरक्षा और आपात संवाद रणनीतियाँ
चंडीमंदिर छावनी का होगा फील्ड विजिट
प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चंडीमंदिर छावनी का फील्ड विजिट भी होगा। यहां वॉलंटियर्स को सैन्य तैयारियों, नागरिक-सैन्य समन्वय और युद्धकालीन रणनीतियों की प्रत्यक्ष जानकारी दी जाएगी।
डीसी बोले: हर नागरिक को होनी चाहिए आपात प्रतिक्रिया की जानकारी
डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि “आज के दौर में प्रशिक्षित नागरिकों का समूह होना जरूरी है, जो किसी भी आपात या राष्ट्रीय संकट की स्थिति में फ्रंटलाइन रेस्पॉन्डर की भूमिका निभा सके।”
उम्मीद से कई गुना ज्यादा आए थे युवा
प्रशासन ने पहले सिर्फ सीमित संख्या में युवाओं के आने की उम्मीद की थी, लेकिन टैगोर थिएटर में इतनी भीड़ उमड़ी कि आसपास जाम लग गया। भीड़ को संभालने के लिए सेक्टर-17 स्थित तिरंगा पार्क में अतिरिक्त कैंप लगाया गया। रजिस्ट्रेशन का यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसका उल्लेख करते हुए चंडीगढ़ के युवाओं की सराहना की थी। यह कदम चंडीगढ़ को आपदा प्रबंधन में और अधिक सक्षम बनाएगा और युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रशिक्षित करेगा।