Uttarakhandयात्रा मार्ग पर स्वच्छ और स्वस्थ भोजन सुनिश्चित करने की पहल, इस खास अभियान की हुई शुरुआतlBy Fact Recorder Bureau - March 31, 2025WhatsAppFacebookTwitterPinterestCopy URL 31/March/2025 Fact Recorderचारधाम यात्रा मार्गों पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान शुरू कर दिया है।