{“_id”:”6807d21c1baf324250021cbc”,”slug”:”chardham-yatra-2025-registration-crosses-20-lakh-online-registration-slots-for-may-for-badri-kedar-full-2025-04-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chardham Yatra: पंजीकरण का आंकड़ा 20 लाख पार, बदरी-केदार के लिए मई के ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट फुल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Chardham Yatra 2025: जिन तीर्थयात्रियों को मई में ऑनलाइन पंजीकरण उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, उनके पास ऑफलाइन पंजीकरण का विकल्प है।
चारधाम यात्रा – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
ट्रेंडिंग वीडियो
विस्तार
चारधाम यात्रा में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए मई माह में ऑनलाइन पंजीकरण के स्लॉट फुल हो गए हैं। जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण उपलब्ध हैं। इस बार ऑनलाइन से आधार आधारित 60 प्रतिशत पंजीकरण किए जा रहे हैं। लेकिन स्लॉट उपलब्ध न होने से प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।