BJP सांसद अरुण गोविल बोले– 5 करोड़ की सांसद निधि से नहीं चल रहे काम, मांगी 25 करोड़ की फंडिंग

BJP सांसद अरुण गोविल बोले– 5 करोड़ की सांसद निधि से नहीं चल रहे काम, मांगी 25 करोड़ की फंडिंग

03 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: सांसद अरुण गोविल बोले– सांसद निधि 5 करोड़ बहुत कम, बढ़ाकर 25 करोड़ की जाए; एक सांसद संभालता है पांच विधानसभा क्षेत्र
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद और बीजेपी नेता अरुण गोविल ने सांसद निधि को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा 5 करोड़ रुपये की सांसद निधि संसदीय क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए नाकाफी है। इसलिए इसे बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये किया जाना चाहिए।

सांसद निधि बढ़ाने की मांग
अरुण गोविल ने 2024-25 के तहत सांसद निधि से किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि सांसदों के पास पांच-पांच विधानसभा क्षेत्र होते हैं, जबकि विधायकों को भी 5 करोड़ रुपये की निधि मिलती है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक विधायक की निधि और एक सांसद की निधि बराबर है, तो सांसद इतने बड़े क्षेत्र में काम कैसे करें?
“हमारे पास विकास कार्यों की लंबी सूची होती है, लेकिन सीमित फंड के कारण कई योजनाएं अधूरी रह जाती हैं। इसलिए सांसद निधि कम से कम 25 करोड़ होनी चाहिए,” उन्होंने कहा।

कितनी रकम कहां खर्च हुई?
सांसद गोविल ने बताया कि अब तक 3.86 करोड़ रुपये सड़कों के निर्माण में और 30.7 लाख रुपये स्ट्रीट लाइट लगाने में खर्च किए गए हैं। उन्होंने कुल 67 कार्यों का लोकार्पण किया और विकास कार्यों का पूरा ब्योरा साझा किया।

व्यापारियों के पुनर्वास पर भरोसा
शास्त्री नगर ध्वस्तीकरण और व्यापारियों के पुनर्वास पर पूछे गए सवाल पर गोविल ने कहा कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित व्यापारियों का पुनर्वास जरूर होगा और मुख्यमंत्री से इस विषय पर बातचीत हो चुकी है।

बिहार चुनाव पर बोले गोविल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अरुण गोविल ने कहा कि इस बार यूपी फैक्टर बड़ा रोल निभाएगा। योगी आदित्यनाथ की रैलियां बिहार में माहौल बनाएंगी और 14 नवंबर को आने वाला परिणाम एनडीए के पक्ष में होगा।
गोविल का यह बयान न केवल सांसद निधि को लेकर बहस छेड़ गया है, बल्कि इसने सांसदों की विकास संबंधी सीमाओं और जरूरतों पर भी एक नया प्रश्न खड़ा कर दिया है।