Barnala, Vigilance Arrests, Panchayat Secretary | Bribe Case | बरनाला में रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार: सोलर पंप के बिल पास करने के लिए मांगे 20 हजार, विजिलेंस ने जाल बिछाकर पकड़ा – Barnala News

विजिलेंस ब्यूरो की गिरफ्त में आरोपी गुरमेल सिंह।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है। ब्यूरो ने बरनाला के ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय में तैनात पंचायत सचिव गुरमेल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पंचायत सचिव ने सोलर बिल पास करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी।

.

विजिलेंस के प्रवक्ता के अनुसार, एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी। ठेकेदार ने 2023 में बरनाला जिले के गांव फतेहगढ़ छन्ना की पंचायती जमीन पर 3.84 लाख रुपए की लागत से सोलर पंप लगाया था। पंचायत सचिव ने बिलों की आगे की कार्रवाई के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाकर पकड़ा

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया। दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।