04 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: USA के बल्लेबाज मिलिंद कुमार ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़ते हुए बनाया वनडे क्रिकेट में सबसे ऊंचे बैटिंग औसत का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका के बल्लेबाज मिलिंद कुमार ने वनडे क्रिकेट में बड़ा इतिहास रच दिया है। 34 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे में सबसे ज्यादा बैटिंग औसत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अब तक 20 या उससे ज्यादा वनडे पारियां खेलने वाले सभी बल्लेबाजों में मिलिंद का औसत सबसे ऊंचा है।
विराट कोहली और टेन डेशकाटे को छोड़ा पीछे
मिलिंद कुमार ने विराट कोहली और रेयान टेन डेशकाटे जैसे नामी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। उनका वनडे बैटिंग औसत अब 67.73 तक पहुंच गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है।
3 नवंबर को UAE के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में उन्होंने 123 रन की नाबाद पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह उनकी लगातार चौथी 70+ स्कोर वाली पारी थी — जिसमें से दो पारी नेपाल के खिलाफ (70-70 रन) और एक पारी UAE के खिलाफ (71 रन) रही थी।
अब तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंचा इस औसत तक
वनडे इतिहास में इससे पहले कोई बल्लेबाज 67.73 की औसत तक नहीं पहुंच पाया था।
रेयान टेन डेशकाटे (नीदरलैंड्स): 67.00
विराट कोहली (भारत): 57.71
शुभमन गिल (भारत): 56.36
विराट के पुराने साथी हैं मिलिंद कुमार
दिल्ली में जन्मे मिलिंद कुमार भारत के घरेलू क्रिकेट में पहचान बना चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेली है और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, जहां उन्होंने विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था।
USA की शानदार जीत
UAE के खिलाफ खेले गए मुकाबले में USA ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
मिलिंद कुमार और साईतेजा मुक्कामल्ला के शतक की मदद से टीम ने पहले 294 रन बनाए।
जवाब में UAE की टीम सिर्फ 49 रन पर ढेर हो गई, जिससे USA को 243 रन से ऐतिहासिक जीत मिली।
मिलिंद कुमार की इस उपलब्धि ने न सिर्फ अमेरिकी क्रिकेट को नई पहचान दी है, बल्कि उन्हें वनडे इतिहास के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार कर दिया है।













