Agrawal College Ballabhgarh, Himanshu arrest murder, Ritesh Kumar death case, CP Satendra Kumar Gupta, Crime Branch Central Faridabad, BCA student murder | Update News | फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामले में 2 और पकड़े: दोस्त के बीच-बचाव में लगा चाकू, फोन पर हुआ झगड़ा, अब तक 5 गिरफ्तार – Faridabad News

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए पांच आरोपी। इनमें से 3 पहले पकड़े थे।

फरीदाबाद पुलिस ने अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के छात्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं। मृतक के पिता संतोष कुमार की शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में हत्या का मामला दर्ज क

बता दें कि घटना 27 मार्च की है, जब अग्रवाल कॉलेज के छात्र रितेश कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने हिमांशु के साथ दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिमांशु आर्य नगर, सेक्टर 2 फरीदाबाद का रहने वाला है और अग्रवाल कॉलेज में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।

रितेश के दोस्त के साथ हुआ था झगड़ा

दूसरा आरोपी उज्जवल आजाद नगर बल्ल्भगढ़ का रहने वाला है। पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि 26 मार्च को उसकी निशांत से फोन पर गाली-गलौज हुई थी। अगले दिन वह अपने साथियों बल्लू, सचिन, पंकज और उज्जवल के साथ निशांत से झगड़ा करने मार्केट पहुंचा।

झगड़े में बीच-बचाव करने में लगा चाकू

रितेश निशांत का साथी था और झगड़े में बीच-बचाव करने आया था। इसी दौरान उसे चाकू लग गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उज्जवल ने स्वीकार किया कि वह दोस्तों के बुलावे पर डंडा लेकर झगड़े के लिए गया था। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

तीन पहले से गिरफ्तार

मामले में बल्लू उर्फ कौशलेंद्र (तिरखा कॉलोनी), पंकज (भाटिया कॉलोनी) और सचिन (पंचवटी कॉलोनी, पलवल) को 28 मार्च को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनको 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।