Tue, 04 Feb 2025: Fact Recorder
जमुई के शक्तिघाट गांव में एक हैवान पति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी जहाना खातून की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपित पति गुलाम अंसारी ने जहाना की एक आंख फोड़ दी चाकू से ओठ काट डाले और दोनों हथेलियों को छेद दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
- जमुई में पति की हैवानियत से कांप उठा पूरा गांव
- पत्नी को दी ऐसी मौत की सहम उठे पूरे घरवाले
मृतका जहाना खातून (32) थीं। घटना के बाद निचली बलियाडीह निवासी आरोपित पति गुलाम अंसारी फरार हो गया। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद मृतका के पांच बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जहाना के थे 5 बच्चे
ग्रामीणों ने बताया कि 11 वर्ष पहले जहाना खातून की शादी बलियाडीह के गुलाम के साथ हुई थी। गुलाम कोलकाता में मजदूरी करता है। इस बीच जहाना ने पांच बच्चों को जन्म दिया। छह माह से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत की गई।