पंजाब 27 Dec 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : पंजाब के फाजिल्का ज़िले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित गांव झुग्गे गुलाब सिंह के निवासी बीएसएफ सिपाही राजिंदर सिंह मेघालय के शिलांग में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलते ही गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है।
परिवार के अनुसार राजिंदर सिंह का विवाह जनवरी 2026 में तय था। माता-पिता, भाई और बहन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। बताया गया कि एक दिन पहले ही राजिंदर सिंह ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी बहन से बात की थी, जो उस समय शादी की खरीदारी कर रही थी।
घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह बातचीत उनकी आखिरी साबित होगी। राजिंदर सिंह की शहादत से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।











