मालेरकोटला में ईएसआई अस्पताल के लिए 7.81 एकड़ जमीन ट्रांसफर

मालेरकोटला, 11 अक्टूबर 2025 Fact Recorder

Punjab Desk : मालेरकोटला में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा बनाए जाने वाला 150 बिस्तरों वाला आधुनिक ईएसआई अस्पताल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।

उपायुक्त विराज एस. तिड़के ने बताया कि इस अस्पताल के लिए 7.81 एकड़ रक्षा भूमि की राशि 9 करोड़ 60 लाख 49 हजार 800 रुपये कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) को अस्पताल निर्माण हेतु ट्रांसफर कर दी गई है, और बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। यह ईएसआई अस्पताल सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि क्षेत्र के हजारों परिवारों के लिए उम्मीद और स्वस्थ जीवन का प्रतीक होगा।

उपायुक्त ने बताया कि मालेरकोटला और आसपास के क्षेत्र के वे कर्मचारी जो ईएसआई योजना के तहत आते हैं, उन्हें और उनके आश्रित परिवारजनों को इस अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाएं अधिक व्यवस्थित होंगी, बल्कि लोगों को निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह अस्पताल पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें आपातकालीन सेवाएं (इमरजेंसी), ओपीडी, इनडोर वार्ड, मातृ एवं शिशु देखभाल केंद्र, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और डिजिटल डायग्नोस्टिक सुविधाएं शामिल होंगी।

यहां अनुभवी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों को चौबीसों घंटे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।