01 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk: रामायण’ के सेट पर भावुक हुए रणबीर कपूर, बोले– “ऐसा अनुभव दोबारा नहीं मिलेगा” रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म के शूटिंग सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर भावुक अंदाज में स्पीच देते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ‘रामायण पार्ट 1’ के अंतिम शूटिंग दिवस का है। इस दौरान रणबीर कपूर न सिर्फ अपने अनुभव साझा करते हैं, बल्कि मेकर्स और पूरी टीम का दिल से आभार भी व्यक्त करते हैं।
रणबीर ने कहा- “बोलना आसान नहीं…”
वीडियो में रणबीर कहते हैं, “जब कोई बड़ा अनुभव खत्म होता है, तो शब्द कम पड़ जाते हैं। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब रही है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे राम जैसे पवित्र किरदार को निभाने का मौका मिला।” उन्होंने निर्देशक नितेश तिवारी और निर्माता नमित मल्होत्रा के साथ-साथ अपने को-स्टार्स साई पल्लवी, यश, रवि दुबे और अन्य सभी कलाकारों का भी नाम लेकर आभार जताया।
3 जुलाई को पहली झलक
फिल्म के मेकर्स ने जानकारी दी है कि 3 जुलाई को ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया जाएगा। इसे देश के 9 प्रमुख शहरों में एक साथ पेश किया जाएगा, जिससे दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर है।
रिलीज डेट और कास्ट
फिल्म का पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगा।
रणबीर कपूर: भगवान राम
साई पल्लवी: माता सीता
यश: रावण
इस भव्य महाकाव्य की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फैन्स को इसकी झलक और रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है। रणबीर कपूर की भावुक प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक होने वाली है।