Pahalgam Terror Attack Chauhan Family Who Returned From Kashmir To Dehradun Told Aap Beeti – Amar Ujala Hindi News Live

लोडर


कश्मीर से लौटा चौहान परिवार राहत की सांस ले रहा है। आतंकी हमले के दौरान देहरादून निवासी चौहान पहलगाम में मौजूद थे। हमले से कुछ घंटे पहले ही वह और उनका परिवार उस स्थान की ओर रवाना होने वाले थे, जहां आतंकी हमला हुआ।

बकौल चौहान, आतंकी घटना के बाद वे होटल लौट गए, लेकिन पूरी रात दहशत में काटी। देर रात उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन किया और कुशल क्षेम पूछी। सीएम ने उन्हें हर तरह की मदद का भरोसा दिया।

केएस चौहान प्रदेश सरकार के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत हैं। वह पत्नी सुमित्रा, बेटे विनोद और बेटी अनन्या के साथ 19 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे।

Uttarakhand: कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, सोशल मीडिया पर भी हो रही निगरानी




ट्रेंडिंग वीडियो

कश्मीर से देहरादुन लौटने वाले पाहलगाम टेरर अटैक चौहान परिवार ने एएपी बीती को बताया

2 5 का

पहलगाम से लौटा देहरादून का चौहान परिवार
– फोटो : अमर उजाला


वे 20 को गुलमर्ग, 21 को डल झील और 23 को पहलगाम घूमने पहुंचे। सैर के दौरान उन्हें कहीं से भी ऐसा एहसास नहीं हुआ कि वे किसी असुरक्षित स्थान पर हैं। हजारों की संख्या में पर्यटक वहां पहुंचे थे और स्थानीय लोग भी खूब घुले-मिले थे।


कश्मीर से देहरादुन लौटने वाले पाहलगाम टेरर अटैक चौहान परिवार ने एएपी बीती को बताया

3 5 का

सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला


चौहान के मुताबिक, जम्मू से लेकर पहलगाम तक सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। इन सबके बीच किसी आतंकी हमले की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। हम पहलगाम से उस स्थान की ओर पैदल मार्ग से जाने की तैयारी कर रहे थे, जहां आतंकी हमला हुआ। लेकिन रवाना होने से ठीक पहले सूचना आई कि वहां आतंकी हमला हो गया है।


कश्मीर से देहरादुन लौटने वाले पाहलगाम टेरर अटैक चौहान परिवार ने एएपी बीती को बताया

4 5 का

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षा बल
– फोटो : ANI


देखते-देखते वहां भगदड़ मच गई। सेना, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल चप्पे-चप्पे में फैल गए। सघन जांच अभियान तेज हो गया। हम भी बहुत मुश्किल से होटल पहुंचे। चौहान के मुताबिक, इस घटना से स्थानीय लोग बहुत चिंतित थे।


कश्मीर से देहरादुन लौटने वाले पाहलगाम टेरर अटैक चौहान परिवार ने एएपी बीती को बताया

5 5 का

पहलगाम में आतंकी हमला
– फोटो : पीटीआई


उनका मानना था कि आतंकियों ने पर्यटकों को नहीं बल्कि उनकी रोजी-रोटी पर हमला बोला है। हजारों की संख्या में पर्यटक घाटी से लौटने लगे हैं। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पर्यटकों के लौटने से छोटे से बड़ा स्थानीय कारोबारी बहुत चिंतित है। उन्हें आशंका है कि घाटी में सुरक्षा का भरोसा लौटने में अब कई साल लग जाएंगे।