
बकौल चौहान, आतंकी घटना के बाद वे होटल लौट गए, लेकिन पूरी रात दहशत में काटी। देर रात उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन किया और कुशल क्षेम पूछी। सीएम ने उन्हें हर तरह की मदद का भरोसा दिया।
केएस चौहान प्रदेश सरकार के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत हैं। वह पत्नी सुमित्रा, बेटे विनोद और बेटी अनन्या के साथ 19 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे।

2 5 का
पहलगाम से लौटा देहरादून का चौहान परिवार
– फोटो : अमर उजाला
वे 20 को गुलमर्ग, 21 को डल झील और 23 को पहलगाम घूमने पहुंचे। सैर के दौरान उन्हें कहीं से भी ऐसा एहसास नहीं हुआ कि वे किसी असुरक्षित स्थान पर हैं। हजारों की संख्या में पर्यटक वहां पहुंचे थे और स्थानीय लोग भी खूब घुले-मिले थे।

3 5 का
सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला
चौहान के मुताबिक, जम्मू से लेकर पहलगाम तक सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। इन सबके बीच किसी आतंकी हमले की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। हम पहलगाम से उस स्थान की ओर पैदल मार्ग से जाने की तैयारी कर रहे थे, जहां आतंकी हमला हुआ। लेकिन रवाना होने से ठीक पहले सूचना आई कि वहां आतंकी हमला हो गया है।

4 5 का
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षा बल
– फोटो : ANI
देखते-देखते वहां भगदड़ मच गई। सेना, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल चप्पे-चप्पे में फैल गए। सघन जांच अभियान तेज हो गया। हम भी बहुत मुश्किल से होटल पहुंचे। चौहान के मुताबिक, इस घटना से स्थानीय लोग बहुत चिंतित थे।

5 5 का
पहलगाम में आतंकी हमला
– फोटो : पीटीआई