चारधम यात्रा 2025 बद्रीनाथ इको पर्यटन शुल्क में ट्रैफिक जाम से राहत फास्टैग के माध्यम से एकत्र की जाएगी – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

चारधाम यात्रा के दौरान इस वर्ष बदरीनाथ धाम में इको पर्यटक शुल्क फास्टैग से लिया जाएगा। इस व्यवस्था से धाम में जाम से मुक्ति मिल जाएगी। नगर पंचायत बदरीनाथ इसकी व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। बदरीनाथ धाम में यात्रा के दौरान 1000 से अधिक छोटे-बड़े वाहन पहुंचते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो

नगर पंचायत की ओर से बदरीनाथ के शुरुआत में स्थित देवदर्शनी नामक स्थान पर यात्रा वाहनाें से इको पर्यटक शुल्क लिया जाता है। अभी तक नगर पंचायत के कर्मचारी क्यूआर कोड और कैस के माध्यम से शुल्क लेते थे। इसमें समय लग जाता है, जिससे वाहनों का जाम लग जाता है। जब वाहनों की आवाजाही अधिक हो जाती है तो जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं। इस व्यवस्था को बदलने के लिए नगर पंचायत फास्टैग से शुल्क वसूलने की योजना बना रहा है।

इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि बदरीनाथ धाम में बस से 100 रुपये और छोटे वाहनाें से 70 रुपये इको पर्यटक शुल्क के रूप में लिया जाता है। इस बार से बदरीनाथ के शुरुआत में ही फास्टैग की व्यवस्था की जा रही है। इससे यहां वाहनों का जाम नहीं लगेगा। ज्योतिर्मठ के एसडीएम/प्राधिकारी अधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि इको पर्यटक शुल्क फास्टैग से लिया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। चारधाम यात्रा शुरू होने तक इसे चालू कर लिया जाएगा।

Chardham Yatra: यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, चारों धामों के प्रथम पड़ाव पर खुलेंगे ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर