UttarakhandUttarakhand: एक मई से सभी विभागों में बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य होगी, ये बनेगा प्रमोशन के समय आधारBy Fact Recorder Bureau - April 16, 2025WhatsAppFacebookTwitterPinterestCopy URL मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी विभागों को एक मई से अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक प्रणाली के जरिये करने के निर्देश दिए।