Uttarakhandएकल अभिभावकों और बलिदानियों की विधवाओं को दुर्गम में तबादलों से छूट, शासन ने जारी किया आदेशBy Fact Recorder Bureau - April 16, 2025WhatsAppFacebookTwitterPinterestCopy URL 16/April/2025 Fact Recorderएकल अभिभावकों और बलिदानियों की विधवाओं को दुर्गम क्षेत्र में अनिवार्य तबादले से छूट मिलेगी। वहीं, पात्रता सूची में आने वाले कर्मचारियों के तबादलों की अधिकतम सीमा भी समाप्त कर दी गई है।