कपड़ा कारोबारी के घर लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने उसकी बेटी, दामाद और दामाद के भाई को गिरफ्तार किया है। कारोबारी के बेटी ने पति पर लाखों रुपये का कर्जा होने पर चोरी की योजना तैयार की थी। इसके बाद पति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों के पास से 60 लाख रुपये, जेवर, सप्लीमेंट के डिब्बे और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
ट्रेंडिंग वीडियो
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित अंबर तालाब निवासी कपड़ा कारोबारी मोहम्मद सरवर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चोरों ने उनके पुराने घर में सेंधमारी कर 90 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस बीच पुलिस का शक कारोबारी की बेटी और उसके दामाद पर गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कारोबारी की बेटी ने पहले पति से तलाक होने के बाद वर्ष 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना अजीम निवासी सती मोहल्ला, रुड़की से शादी की थी।
अजीम जिम ट्रेनर है और उसकी बीएसएम चौक के पास सप्लीमेंट की दुकान है। जांच में पता चला कि अजीम को व्यापार में बड़ा घाटा हुआ था जिसके कारण उसने ब्याज पर मोटी रकम ली थी। इसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी थी। इस पर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि अजीम की पत्नी ने उसे बताया था कि उसके पिता ने गोदाम बेचा है और उन्हें लाखों की रकम मिली है। इसके बाद अजीम ने पत्नी के साथ ससुराल जाकर मदद करने की बात कही थी।