रुकी न्यूज के पोते जो गंगा नगर में डूब गए दादा के लिए पानी लाने के लिए गए थे – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

दादा के लिए बोतल में गंगनहर से पानी लेने गया किशोर गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

ट्रेंडिंग वीडियो

यूपी के अमरोहा थाना गजरौला नईपूरा निवासी बिलाल (17) बृहस्पतिवार को अपने दादा अकबर अली और भाई तालिब के साथ पिरान कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आया था। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने दादा के साथ दोनों गंगनहरों के बीच वाली पटरी से होते हुए धनौरी की ओर जा रहे थे।

इस बीच उसके दादा को अचानक चक्कर आ गए। बिलाल नई गंगनहर से बोतल में पानी भरने के लिए गया। पानी भरते हुए अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया।

Chardham Yatra:  ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय में व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने शुरू, पहले दिन इतने हुए जारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुए किशोर की तलाश की जा रही है। वहीं, होश आने पर दादा और उसके भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।