टिहरी पुलिस ने 18 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक कार, कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, चेक बुक, ज्वेलरी और नकदी सहित कुल 35 लाख रुपये का समान बरामद किया गया है। आरोपी को सीजेएम न्यायालय धनबाद से ट्रांजिट रिमांड पर टिहरी लाया गया है।
ट्रेंडिंग वीडियो
एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि 16 अगस्त 2024 को बंगलों की कांडी निवासी पवित्रा देवी ने कैंपटी पुलिस थाने में 18 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद चार जून 2024 को अभियुक्त मनीष चौधरी नाम के व्यक्ति ने अपने आप को कनाडा निवासी बताते हुए बातचीत की। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाने के बाद ठग मनीष ने महिला को गिफ्ट का लालच देकर सोने की ज्वेलरी भेजने की बात कही।
25 जून को साइबर ठग ने महिला को फोन कर खुद को मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका 38 लाख रुपये का पार्सल आया है, कस्टम फीस के नाम पर ठग ने महिला से बैंक खातों में पैसे जमा करवाए। 16 सितंबर 2024 को प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक नदीम अतहर को जांच सौंपी। कई जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बीते छह अप्रैल को मुख्य आरोपी पप्पू कुमार साव (35) निवासी भूल्ली बस्ती नवाडीह थाना व जिला धनबाद झारखंड को गिरफ्तार कर दिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को सीजेएम न्यायालय धनबाद से ट्रांजिट रिमांड पर टिहरी लाया गया है।