Fazilka-Abohar-bjp-leader-manoranjan-kalia-house-attacked-mla-jakhar-criticizes-government-update | अबोहर में विधायक संदीप जाखड़ ने जताई चिंता: पूर्व मंत्री के घर ग्रेनेड अटैक मामला, सीएम ने विपक्षी-दलों की जासूसी में लगाई पुलिस – Abohar News

जानकारी देते हुए विधायक संदीप जाखड़ा व भाजपा कार्यकर्ता।

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार देर रात आतंकी हमला हुआ। फाजिल्का जिले के अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने घटना पर गंभीर चिंता जताई है। वहीं पकड़े गए हमलावरों के आईएसआई से संबंध होने की जानकारी सामने आई है।

.

पहले धर्मस्थलों पर होते थे हमले

विधायक ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार में यह 15वां ग्रेनेड हमला है। जाखड़ ने कहा कि पहले धर्मस्थलों पर हमले होते थे। अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि आतंकी नेताओं के घरों तक पहुंच रहे हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को विपक्षी दलों की जासूसी में लगा रखा है।

राज्य में खुलेआम हो रही हत्याएं

राज्य में पुलिसकर्मियों की भारी कमी है। वीआईपी कल्चर खत्म करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री और उनके मंत्री खुद पूरी पुलिस फोर्स अपने साथ रखते हैं। जाखड़ ने कहा कि राज्य में खुलेआम हत्याएं, लूटपाट और आतंकी हमले हो रहे हैं। अगर सरकार ने पहले हमले को ही गंभीरता से लिया होता, तो आज स्थिति इतनी खराब नहीं होती।