भाजपा जिला प्रधान धीमान का आप पर तंज: बोले-शादी की तारिख रखे बिना ही दूल्हा किया तैयार;हताश हो चुकी आप l

7/April/2025 Fact Recorder 

जिला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान।

पंजाब के लुधियाना में उप-चुनाव विधान सभा हल्का पश्चमी में होने जा रहे है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है जबकि अभी भाजपा और शिअद ने किसी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

शादी की तारिख के बिना ही दूल्हा हो रहा तैयार

बातचीत दौरान भाजपा के जिला प्रधान से भाजपा प्रत्याशी के नाम पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पहले चुनाव की तारिख तय हो जाए। उसके बाद ही पार्टी किस चेहरे को उम्मीदवार बनाती है इसका फैसला होगा। तंज कसते हुए धीमान ने कहा कि फिलहाल आम आदमी पार्टी की हालत यह बनी हुई है कि शादी की तारिख रखे बिना ही दूल्हे को तैयार किया जा रहा है। उप-चुनाव की तारिख के बिना ही उम्मीदवार हताश होकर इधर-उधर घूम रहा है।

2 साल निगम चुनाव न करवाकर आप ने रुकवाया विकास कार्य

धीमान ने कहा कि समय रहते यदि आम आदमी पार्टी ने शहर में विकास करवाया होता तो आज उन्हें इस हड़बड़ाहट का सामना ना करना पड़ा। 2 साल निगम के चुनाव आम आदमी पार्टी ने नहीं करवाए जिस कारण शहर का समस्त विकास रुक हुआ है।

अब आप पार्टी की कोशिश है कि लोगों की आंखों में घुल झोंक कर छुट-पुट सड़कों गड्डे जैसे काम करवाकर विकास कार्य दिखाए जाए। लेकिन अब जनता समझ चुकी है। इस बार आम आदमी पार्टी को लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे। लोगों ने जिस बदलाव को सोच कर आप पार्टी को वोट दी थी आज उसी सोच को लेकर लोग इन्हें सत्ता से बाहर करने को तैयार है।