बद्रीनाथ हाईवे लाइट वाहन 14 अप्रैल तक नंदप्रायग में राजमार्ग पर नहीं चलेगा

संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली (जोशीमठ)

द्वारा प्रकाशित: रेनू सकलानी

अद्यतन सत, 29 मार्च 2025 05:53 अपराह्न IST

बदरीनाथ हाईवे पर कुछ दिन आवाजाही मुश्किल रहेगी। यहां नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र का मलबा हटाया जाना है।


बद्रीनाथ हाईवे लाइट वाहन 14 अप्रैल तक नंदप्रायग में राजमार्ग पर नहीं चलेगा

बदरीनाथ हाईवे
– फोटो : अमर उजाला


लोडर



विस्तार


बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र में मलबा निस्तारण कार्य के कारण 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण-चमोली मोटर मार्ग से होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो