550 two wheelers expected to be sold this month: MP Singh | इस माह 550 दोपहिया वाहन बिकने की उम्मीद : एमपी सिंह – Amritsar News

.

अक्षय तृतीया के शुभ दिन दोपहिया चौपहिया वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद है। इस शुभ दिन के लिए ग्राहकों ने बाइक, स्कूटी और कारों की एडवांस बुकिंग भी करवा दी है। आम दिनों में जहां एक शोरूम में प्रत्येक माह के अंत तक 450 बाइक-स्कूटी बिकती थी वहीं 30 अप्रैल को इस माह के अंत तक एक शोरूम में कुल करीब 550 से अधिक दोपहिया वाहन बिकने जा रहे हैंं। विशेषकर चेतक इलेक्ट्रानिक स्कूटी के बढ़ते रुझान के मद्देनजर इनमें से 150 से अधिक स्कूटी की ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग भी करवा ली है।

कोर्ट रोड स्थित गीतांश किआ शोरूम के जीएम रजिंदरपाल सिंह ने बताया कि आम दिनो में रोज 4-5 किआ कारें बिकती हैं मगर 30 को अक्षय तृतीया के मद्देनजर 12-13 कारों की एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं। ग्राहक इसी दिन कारों की डिलीवरी चाहते हैं। किआ के अन्य शोरूम में तो कारों की 30 अप्रैल के लिए बुकिंग 20% ज्यादा हुई है। कोर्ट रोर्ड स्थित दोआबा बजाज के जीएम एपी सिंह की मानें तो प्रत्येक माह करीब 450 बाइक- स्कूटी बिकती हैं, इनमें से केवल करीब 110 ही इलेक्ट ्रानिक स्कूटी होती हैं। मगर अक्षय तृतीया की वजह से इस माह बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। ग्राहकों ने 30 अप्रैल को दोपहिया वाहन की डिलीवरी हासिल करने की बुकिंग करवाई है। यही आलम कारों की बुकिंग का भी है।