राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 24 अप्रैल को मॉक ड्रिल होनी है, इस मॉक ड्रिल की तैयारियों और समन्वय को और बेहतर करने को लेकर एनडीएमए बुधवार को राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।
ट्रेंडिंग वीडियो

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 24 अप्रैल को मॉक ड्रिल होनी है, इस मॉक ड्रिल की तैयारियों और समन्वय को और बेहतर करने को लेकर एनडीएमए बुधवार को राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अलावा हरिद्वार, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, चमोली, पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में मॉक ड्रिल कैसे संचालित की जानी है, कहां पर किस घटना का मॉक ड्रिल किया जाना है, उसके बारे में बताया जाएगा।