लाहौर एक्सप्रेस ट्रेन में तकनीकी गलती डेढ़ घंटे के लिए रुक गई और यात्रियों ने परेशान किया देहरादुन डोवाला – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

डोईवाला से देहरादून की ओर जा रही लाहौरी ट्रेन का पेट्रो टच खराब हो जाने से करीब डेढ़ घंटा विलम्ब से दून के लिए रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।

ट्रेंडिंग वीडियो

शनिवार की सुबह करीब 10:45 के आसपास डोईवाला रेलवे स्टेशन से जैसे ही लाहौरी एक्सप्रेस दून के लिए रवाना हुई तो कुछ दूर आगे जाकर ट्रेन एकाएक रुक गई। बताया गया कि इलेक्ट्रिक टच में कुछ तकनीकी खराबी आने से ट्रेन रुक गई थी। इसके बाद टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा। और ट्रेन को दुरुस्त करने में जुट गया।

ये भी पढ़ें…Chardham Yatra 2025 : सेवा देने वाले पीजी डॉक्टरों को मिलेगा डीआरपी प्रमाण, प्रस्ताव को आयोग ने दी मंजूरी

करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद तकनीकी फाल्ट को ठीक कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया डोईवाला स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेन में तकनीकी खामी दूर होने के बाद दून के लिए रवाना हो गई।