Hindi English Punjabi

रुर्की ड्रग की लत ने चार अनपढ़ मित्रों को चोर चुराई और फिर उन्हें संशोधित करें और उन्हें बेच दें – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

8

Roorkee News: अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का खुलासा किया है इसमें शामिल चारों युवक नशे के आदी हैं। सचिन और मोनू ने नशा करने के लिए अपराध की दुनिया में उतरने की योजना बनाई थी।


रुर्की ड्रग की लत ने चार अनपढ़ मित्रों को चोर चुराई और फिर उन्हें संशोधित करें और उन्हें बेचें

बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला


लोडर

ट्रेंडिंग वीडियो



विस्तार


रुड़की पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी 18 बाइकें भी बरामद की हैं। एक आरोपी फरार चल रहा है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए चार दोस्तों ने पहले मिलकर एक गिरोह बनाया था। इसके बाद वह बाजार या अन्य जगह जाकर रेकी करते थे। रेकी करने के बाद बाइक चोरी को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं चारों बाइक का कलर और नंबर प्लेट भी बदल देते थे।

ट्रेंडिंग वीडियो