Hindi English Punjabi

देहरादुन न्यूज बाइक राइडिंग बदमाशों ने घर के बाहर खड़े युवाओं को गोली मार दी – देहरादून समाचार

2

बंजारावाला के चानचक चौक पर शनिवार दोपहर घर के बाहर खड़े युवक को बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मार दी। महज एक फीट की दूरी से चलाई गई गोली युवक के कंधे के पास छाती में लगी है। घायल युवक का पटेलनगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो

हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते होना माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है। घायल ने युवकों की पहचान अपने ही गांव के रहने वालों के रूप में की है। उससे कुछ विवाद का भी पुलिस को पता चला है, जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है। घटना शनिवार को चानचक चौक स्थित साजिद मलिक के घर के बाहर हुई। जानकारी के मुताबिक साजिद मलिक का साला मोईन पुत्र यासीन गत पांच महीने से उनके घर पर रह रहा है। वह सहारनपुर के बिहारीगढ़ के गांव कुरड़ी खेड़ा का रहने वाला है। मोईन दोपहर करीब सवा दो बजे अपनी भांजी को स्कूल से घर लेकर आया था।

उसने भांजी को बाइक से नीचे उतारा और बाइक खड़ी करने लगा। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आए और मोईन की छाती पर गोली चला दी। गोली तमंचे से चलाई गई थी, जो कि कंधे के नीचे लगी। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। घायल मोईन जमीन पर गिर गया और चिल्लाने लगा। आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए और बदमाशों की ओर भी दौड़े, लेकिन बदमाश वहां से दूर जा चुके थे। मोईन के जीजा ने उसे श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को शिकायत की।

उत्तराखंड: श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जा रही बरातियों से भरी बस में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया काबू; देखें वीडियो