चारधम यात्रा 2025 पहले दिन 1.65 लाख लोगों ने केदारनाथ के लिए उच्चतम संख्या में पंजीकृत – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हो जाएगा। दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।


चारधम यात्रा 2025 पहले दिन 1.65 लाख लोगों ने केदारनाथ के लिए उच्चतम संख्या में पंजीकृत किया

चारधाम यात्रा
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो


लोडर



विस्तार


चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के पहले दिन 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सबसे अधिक 53,570 पंजीकरण हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो

इस बार 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। पर्यटन विभाग ने यात्रा पर आने के लिए बृहस्पतिवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। सुबह सात बजे से पंजीकरण पोर्टल और मोबाइल एप को खोल दिया गया था।

पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शाम पांच बजे तक 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अलग-अलग तिथियों में यात्रा करने के लिए पंजीकरण कराया है। पहले दिन ही पंजीकरण का आंकड़ा डेढ़ लाख पार होने से इस बार की यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग: बेलचा-फावड़े से बर्फ हटाने में जुटे 70 मजदूर, दो मई से शुरू होगी यात्रा, तस्वीरें