उबेर कैब ने देहरादुन में एक बड़ा अपराध करने के लिए लूटा, हरियाणा के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

देहरादून के रायपुर क्षेत्र से ऊबर कैब लूटने के आरोप में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों समेत हरियाणा के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाश देहरादून में पहले से रह रहे थे। इन्होंने ही अपने दो साथियों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए देहरादून बुलाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो

इसी के लिए यह कैब लूटी गई थी। चारों बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, एक तमंचा, दो खुखरी और विभिन्न बोर के आठ कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों के पिछले साल डोभाल चौक पर हुए दीपक बडोला हत्याकांड के आरोपी मोनू और सोनू भारद्वाज से भी ताल्लुकात हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शनिवार रात को लोनी गाजियाबाद के रहने वाले इमरान अहमद ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी ऊबर कैब दो बदमाश पिस्तौल के दम पर लूटकर भाग गए हैं। विस्तृत पूछताछ में इमरान ने बताया था कि वह हरियाणा के सोनीपत के मुरथल से दो सवारियों को लेकर आया था।

इन्होंने रायपुर के चक्की नंबर चार तक के लिए कैब बुक की थी। वह जब इन्हें लेकर चक्की नंबर चार के पास पहुंचा तो दोनों ने किराया लेने के लिए उन्हें कार से उतरने के लिए कहा। जैसे ही इमरान कार से उतरे तो दोनों बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उनकी कैब लूट ली। आरोपियों को खोजने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया। पहली टीम ने 40 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इसके आधार पर सोमवार को बालावाला घोड़ा फैक्टरी के पास से चार बदमाशों को लूटी गई कैब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Toll Plaza Accident: खनन सामग्री से भरा डंपर बना काल, दो घंटे कटर-छेनी हथौड़े चले कार से तब निकले शव, तस्वीरें