राजधानी स्थित राष्ट्रपति आशियाना में युवाओं को स्कॉलर गाइड बनने का मौका है। राष्ट्रपति भवन ने इसकी विज्ञप्ति जारी कर दी है। युवा अपनी पढ़ाई के साथ चुने गए दिनों में यहां स्कॉलर गाइड की सेवाएं दे सकते हैं।
ट्रेंडिंग वीडियो
राजधानी स्थित राष्ट्रपति आशियाना में युवाओं को स्कॉलर गाइड बनने का मौका है। राष्ट्रपति भवन ने इसकी विज्ञप्ति जारी कर दी है। युवा अपनी पढ़ाई के साथ चुने गए दिनों में यहां स्कॉलर गाइड की सेवाएं दे सकते हैं।
दरअसल, आशियाना को जून माह में आमजन के लिए खोलने के साथ ही यहां एक विशाल पार्क का शिलान्यास भी राष्ट्रपति करेंगी। आने वाले समय में यह बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है।
भविष्य की संभावनाओं के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन 10 स्कॉलर गाइड रखने जा रहा है। यह भारतीय होने चाहिएं। प्रथम श्रेणी के साथ ग्रेजुएशन पास हों। सार्वजनिक रूप से बोलने में कोई हिचकिचाहट न हो। कम्यूनिकेशन स्किल ऐसी हो कि वह कहानी सुनाने की कला में माहिर हो। समय के हिसाब से खड़े रहने और टहलने की क्षमता हो। हिंदी और अंग्रेजी में बोलने की महारत हो। इसके अलावा गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी बोलियों की जानकारी भी रखता हो।
Mussoorie: आईटीबीपी को मिले 36 नए युवा अधिकारी, पासिंग आउट परेड के बाद मुख्यधारा में हुए शामिल
स्कॉलर गाइड बनने के लिए पर्यटन स्थल, म्यूजियम, धरोहरों या कार्यक्रमों का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। इसी प्रकार, जिन युवाओं के पास टूरिज्म में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होगा, उन्हें भी प्राथमिकता मिलेगी। श्रवणबाधित पर्यटकों के लिए थोड़ा साइन लैंग्वेज की भी जानकारी होनी चाहिए। चुने गए युवाओं को चुनिंदा दिनों के लिए सेवा करने का मौका मिलेगा, जिसमें प्रतिदिन 1200 रुपये का भुगतान भी मिलेगा। इच्छुक युवा 30 अप्रैल तक manager.ashiana@rb.nic.in पर अपना हस्ताक्षर किया हुआ रिज्यूम और स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों की कॉपी भेज सकते हैं।