यह उपलब्धि न केवल आपके लिए बल्कि आपके परिवार, गुरुजनों और पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। सभी माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षक समुदाय को भी विशेष रूप से बधाई। जिन्हें इस बार अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई, वे समझें कि जीवन में असफलता अंत नहीं है। आत्मविश्वास और नई ऊर्जा के साथ पुनः प्रयास करें, सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छूते जाएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। जो छात्र इस बार सफल नहीं हो सके, निराश न हों, असफलता अंत नहीं बल्कि एक नए संकल्प की शुरुआत है। आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ पुनः प्रयास करें।

2 5 का
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों में खुशी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में दून के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश टॉप करने के साथ मेरिट लिस्ट में जगह बना जिले का मान बढ़ाया है। 12वीं के 16 तो 10वीं के 44 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है। इसके साथ ही सबसे अधिक बच्चों के साथ मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाला देहरादून जिला दूसरे नंबर पर है। जबकि 24 छात्रों के साथ मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाला ऊधमसिंह नगर पहला जिला है।

3 5 का
परिजनों में खुशी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उधर दसवीं की बात करें तो मेरिट लिस्ट में 44 छात्रों के साथ देहरादून जिला चौथे नंबर पर है। जबकि पहले नंबर पर भी ऊधमसिंह नगर ने जगह बनाई है। 12वीं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वालों में अनुष्का राणा पहले नंबर पर है। उन्होंने 98.60 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। जबकि दून के ही केशव भट्ट 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरे टॉपर हैं।

4 5 का
परिजनों में खुशी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसके अलावा आयुष सिंह रावत 96.80 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। हिमानी भट्ट 94.40 फीसदी अंक पाकर मेरिट लिस्ट में 13वीं रेंक हासिल की है। निखिल चौहान और कनिका ने 93.60 फीसदी अंक हासिल कर 17वीं रैंक प्राप्त की है।
ये भी पढे़ं…उत्तराखंड में बड़ा हादसा: टाइगर फॉल के पास गहरी खाई में गिरी कार, अंदर थे दिल्ली से गए पति-पत्नी और दो बच्चे

5 5 का
अभिषेक शर्मा, कृष शर्मा और मिशबा अंजुम 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 20वीं रैंक पर रहे। ज्योति 92.80 प्रतिशत अंकों के साथ 21वीं, सोमेश सिंह, अंजलि नेगी, कनिका चौहान 92.60 फीसदी अंक के साथ 22वीं रैंक, लयाबा परविन 92.40 फीसदी अंक के साथ 23वीं रैंक, गौरी रतूड़ी 92.20 फीसदी अंकों के साथ 24वीं और माही ने 92 फीसदी अंकों के साथ 25वीं रैंक प्राप्त की है।







