रेलवे ट्रैक के पास नवजात शिशु को छोड़ दिया हरिद्वार पुलिस ने हिंदी में उत्तराखंड समाचार की जांच शुरू की – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

माई सिटी रिपोर्टर, हरिद्वार

द्वारा प्रकाशित: रेनू सकलानी

अद्यतन सोम, 14 अप्रैल 2025 02:31 अपराह्न IST

भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी तो लोग दौड़े। देखा कि एक मासूम को कोई छोड़ गया है।


रेलवे ट्रैक के पास नवजात शिशु को छोड़ दिया हरिद्वार पुलिस ने हिंदी में उत्तराखंड समाचार की जांच शुरू की

नवजात
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


लोडर

ट्रेंडिंग वीडियो



विस्तार


भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के निकट कोई आठ दस दिन के मासूम शिशु को छोड़ गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि रेलवे लाइन के निकट चादर पर एक मासूम रोता मिला। उसके पास ही दूध की बोतल भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा।

ट्रेंडिंग वीडियो