छह दशक से रुकी बांध परियोजना मंजूर हुई
सीएम ने कहा कि लखवाड़ बांध परियोजना पिछले छह दशक से रुकी थी। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से यह परियोजना शुरू हुई। सौंग और जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी मिली। ऋषिकेश-कर्णप्रया रेल परियोजना का काम चल रहा है। तीन जिलों में हेली सेवा शुरू हो रही। हरिद्वार-ऋषिकेश और शारदा कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है। 2027 में हरिद्वार में कुंभ और नंदाराज यात्रा होगी, जिसके भव्य और दिव्य आयोजन की सरकार तैयारी करेगी।
मंजिल दूर है , लेकिन राह हमारी ठीक है
सीएम ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में उत्तराखंड अपना योगदान कैसे दे सकता है, इसे ध्यान में रखकर विकास का रोडमैप बनाया जा रहा है। भविष्य की चुनौतियों को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि माना अंधेरा घना है, फिर भी दिया जलाना कहां मना है। उन्होंने यह भी कहा कि मंजिल दूर है, लेकिन राह हमारी ठीक है।
ये भी पढ़ें…Rishikesh: सेल्फी लेने के लिए खतरे में डाल दी जिंदगी, पैर फिसलने से दो युवक नहर में गिरे, एक लापता
सीएम ने ये भी कहा
-निवेशक सम्मेलन में 3.55 लाख करोड़ के एमओयू में से 80 हजार करोड़ के एमओयू पर काम शुरू हो गया है।
निवेशकों से संवाद करके 30 से अधिक नीतियां बनाई व संशोधित की। निवेशक आएगा रोजगार सृजन होगा।
-जनभावना के अनुरूप भू कानून में संशोधन की शुरुआत की है।
-38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया। सातवां स्थान प्राप्त किया। राज्य की देवभूमि, वीरभूमि के साथ अब खेल भूमि के रूप में पहचान बनीं।
– वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
-भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की।
-सम्मेलनों के जरिये प्रवासियों को जड़ों से जोड़ने की कोशिश की ताकि वे श्रेष्ठ राज्य बनाने में सहयोगी बनें।
-प्रतिव्यक्ति आय बढ़ी और उत्तराखंड आज पूरे देश में 13वें स्थान पर है। बेरोजगारी की दर भी कम हुई।
-फिल्म शूटिंग के लिए डेस्टिनेशन बना, 200 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हुई।