पाहलगाम आतंकी हमला पुलिस उत्तराखंड में अलर्ट पर पाहलगाम आतंकी हमले के बाद हिंदी में सभी अपडेट पढ़ें – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस अलर्ट हो गई। डीजीपी ने सभी पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट ली। सार्वजनिक स्थानों और बॉर्डर क्षेत्रों में चेकिंग के निर्देश दिए गए।


पाहलगाम आतंकी हमला पुलिस उत्तराखंड में चेतावनी पर पाहलगाम आतंकी हमले के बाद हिंदी में सभी अपडेट पढ़ें

उत्तराखंड पुलिस (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


लोडर

ट्रेंडिंग वीडियो



विस्तार


कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। डीजीपी दीपम सेठ ने सभी सार्वजनिक स्थानों और पर्यटक स्थलों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने रात में सभी जिलों के कप्तानों से रिपोर्ट भी ली है।

ट्रेंडिंग वीडियो

पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंकी हमलों की मौत के बाद राज्य के बॉर्डर क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि रेलवे स्टेशन बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर भी चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: निजी स्कूल के फेल छात्रों को 12वीं में प्रोन्नति का आदेश, बाल आयोग का सख्त रुख

डीजीपी ने बताया कि हर घंटे सभी जिलों से रिपोर्ट ली जा रही है। मंगलवार हमले के बाद भी सभी जिलों से रिपोर्ट ली गई है। बॉर्डर क्षेत्रों में खासतौर पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। श्वान दल और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से भी विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है।