प्रदेश में बुधवार दोपहर में मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ पर जमकर बारिश हुई। जबकि मैदान में बादल छाने से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं, केदारनाथ, बदरीनाथ की ऊंची पहाड़ियों और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। जबकि थराली में गदेरा उफान पर आने से नुकसान हुआ। कई जिलों में फसलों को भी क्षति पहुंची।
ट्रेंडिंग वीडियो
चमोली जिले में आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिससे सड़क पानी से लबालब हो गई। गदेरे उफनाने से कई घरों में पानी घुस गया। इसके साथ ओलावृष्टि होने से माल्टा, आडू, सरसों सहित सभी सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है। उधर, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है।