उत्तराखंड का मौसम: देहरादुन दिल्ली -चंडिगढ़ की तरह गर्म हो रहा है, तापमान में पांच डिग्री की वृद्धि हुई है – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

इन दिनों जितना तापमान देश में दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ का है उतना ही तापमान अब राजधानी देहरादून में भी दर्ज किया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से बड़े शहरों के तापमान को दून का तापमान टक्कर देने लगा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी जमकर परेशान कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो

दूननिवासियों का कहना है कि अप्रैल में इतना तापमान नहीं देखा जाता था। आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक के साथ 40.2, चंड़ीगढ़ में भी सामान्य से पांच डिग्री अधिकतम के साथ 37.6, लखनऊ का अधिकतम तापमान दो डिग्री के इजाफे के साथ 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जयपुर के तापमान का भी यह हाल रहा। जबकि सोमवार के आंकड़ों पर नजर डाले तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री के पार रहा।

Chardham Yatra: यात्रा मार्ग पर 3000 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, कंट्रोल रूम को मिलेगी लाइव फीड