Woman drug peddler caught, Ladhuka grain market, Sadar Police action, Gurnam Singh police officer, Basti Chandigarh Ladhuka | Update News | फाजिल्का में तस्करी मामले में देवर-भाभी धरे: पुलिस को देखकर भागे, तलाशी में मिली हेरोइन; रिमांड पर लेने की तैयारी – Fazilka News

दोनों आरोपी राज कौर और संदीप कुमार को कोर्ट ले जाते हुए पुलिस कर्मी।

फाजिल्का की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस उन्हें रिमांड प

.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान बस्ती चंडीगढ़ लाधुका की रहने वाली राज कौर और लाधुका का रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई है। राज कौर रिश्ते में संदीप कुमार की भाभी लगती है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में देवर-भाभी।

पुलिस की गिरफ्त में देवर-भाभी।

गश्त पर थी पुलिस टीम

पुलिस अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि वह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि अनाज मंडी लाधुका में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद थे। पुलिस की गाड़ी को देखते ही ये लोग भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने अपने साथी कर्मचारियों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।