Hindi English Punjabi

महिलाओं को क्यों इस बीमारी का ज्यादा रिस्क? क्या कहती है रिपोर्ट

11 Feb 2025: Fact Recorder
Heart Attack Causes And Symptoms: हार्ट अटैक किसी को भी आ सकता है। यह ऐसा रोग है जिसमें दिल पर आघात होता है। एससीएडी या SCAD हार्ट अटैक का एक प्रकार है जो महिलाओं को ज्यादा होता है। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 90 % एससीएडी के मामले महिलाओं में ही पाए जाते हैं, जिनकी उम्र 30-60 साल के बीच है।

अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन की एक रिपोर्ट की मानें तो 20 साल और उससे अधिक आयु की युवा महिलाओं को 45% तक हार्ट की कोई बीमारी होती है। इसे SCAD भी कहते हैं, जो एक दुर्लभ स्थिति है जिसमें महिलाओं को सडेन हार्ट अटैक आता है। हालांकि, हार्ट अटैक किसी को भी आ सकता है लेकिन एससीएडी महिलाओं में ज्यादा सक्रिय है। यह हार्ट अटैक का ही एक प्रकार होता है। SCAD की फुलफॉर्म है स्पॉन्टेनियस कोरोनरी आर्टरी डिसेक्शन। आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ और इस प्रकार के हार्ट अटैक से बचाव के उपाय।

SCAD क्या है?

SCAD एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें कोरोनरी आर्टरी अचानक से फट जाती हैं या छिल जाती हैं। कोरोनरी आर्टरी यानी दिल को खून पहुंचाने वाली वेसल्स। इससे दिल की मांसपेशियों तक खून का प्रवाह प्रभावित होता है, जिससे हार्ट अटैक आ जाता है। हार्ट एंड स्ट्रोक फाउंडेशन ऑफ कनाडा की एक रिपोर्ट के अनुसार, एससीएडी महिलाओं को ही ज्यादा होता है।

महिलाओं को अधिक जोखिम क्यों?

एससीएडी अधिकतर महिलाओं में होता है, खासतौर पर उन महिलाओं में जो युवा या मिडल एज की होती हैं, जो 30 से 50 साल के बीच की होती हैं। महिलाओं को SCAD का जोखिम प्रेगनेंसी, हार्मोनल बदलाव या फिर बर्थ कंट्रोलिंग पील्स के सेवन, मेनोपोज और कुछ मामलों में जेनेटिक्स कारणों से अधिक होता है।

SCAD के शुरुआती संकेत

चक्कर आना या बेहोशी होना।
शरीर से ज्यादा पसीना आना।
धड़कन कम या ज्यादा होते रहना।
हाथ, कंधे या जबड़े में दर्द होना।
सांस लेने में परेशानी महसूस करना।

महिलाएं कैसे इस हार्ट अटैक से बच सकती हैं?

कोलेस्ट्रॉल का स्तर संतुलित करें।

सोडियम का सेवन कम करें।

ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करें।

शराब पीने से बचें।

अनहेल्दी फैट्स का सेवन कम करें।